Ads Right Header

Ballia Post का चैनल JOIN करें

बलिया में 04/04 नवंबर को श्रद्धालुओँ की भारी भीड़ को देखते हुए पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पार्किंग/बैरियर प्वाइंट/रूट डायवर्जन



बलिया।  दिनांक 04/05 नवम्बर 2025, कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के दृष्टिगत जनपद बलिया शहर क्षेत्र में लाखों की संख्या में स्नानार्थियों द्वारा गंगा नदी में स्नान व महर्षि भृगु मुनि, दर्दर मुनि तथा श्री बालेश्वरनाथ जी का दर्शन पूजन किया जाता है, उक्त पर्व पर 

नो एण्ट्री/ डायवर्जन

1.दुबहड़ –बैरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को थाना दुबहड़ के पास  दिनांक 04.11.2025  को प्रातः 08.00 बजे से दिनांक 05.11.2025 को समय 24.00 बजे तक रोका जायेगा । यदि वाहन नरहीं व फेफना  की तरफ जाना चाहते हैं, तो चिरैया मोड़ से सहतवार, बाँसडीह ,सुखपुरा, होते हुए गडंवार(त्रिकालपुर तिराहा) से फेफना व नरहीं जायेगे ।

2.शंकरपुर तिराहा बाँसडीह रोड -  रेवती, सहतवार, बाँसडीह की तरफ से आने वाले भारी वाहन को थाना बाँसडीह रोड के पास दिनांक 04.11.2025  को प्रातः 08.00 बजे से दिनांक 05.11.2025 को समय 24.00 बजे तक रोका जायेगा । यदि वाहन नरही, रसड़ा व फेफना  की तरफ जाना चाहते हैं, तो सुखपुरा, गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) होते हुए फेफना,नरहीं जायेंगे 

3.हनुमानगंज - सिकन्दरपुर से आने वाले भारी वाहनों को हनुमानगंज चौकी के पास दिनांक 04.11.2025  को प्रातः 08.00 बजे से दिनांक 05.11.2025 को समय 24.00 बजे रोका जायेगा । यदि सिकन्दरपुर से आने वाले वाहन दुबहड़ हल्दी बैरिया जाना चाहते है, तो सुखपुरा बाँसडीह सहतवार होते हुए जायेगें तथा यदि वाहन नरहीं व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं तो सुखपुरा,गडंवार (त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरहीं जायेगे।

4.फेफना तिराहा- रसड़ा व नरहीं की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को फेफना तिराहा के पास दिनांक 04.11.2025  को प्रातः 08.00 बजे से दिनांक 05.11.2025 को समय 24.00 बजे तक रोका जायेगा । यदि वाहन बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार होते हुए जायेगें ।

5.अगरसण्डा- गड़वार की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को अगरसण्डा के पास दिनांक 04.11.2025  को प्रातः 08.00 बजे से दिनांक 05.11.2025 को समय 24.00 बजे तक रोका जायेगा । यदि वाहन हल्दी, बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार होते हुए जायेगें ।

श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के वाहनों (बड़े वाहन) के लिए बैरियर/डायवर्जन/पार्किंग स्थल दिनाक -04.11.2025 को समय 15.00 बजे से दिनांक – 05.11.2025 को कार्तिक पूर्णिमा स्नान समाप्ति तक प्रभावी रहेगा ।

अमृतपाली हॉलीक्रास स्कूल के पास (बैरियर)- बाँसडीह की तरफ से आने वाले चार पहिया/तीन पहिया वाहनों के अमृतपाली हॉलीक्रास स्कूल के पास रोका जायेगा । कोई भी चार/तीन पहिया वाहन शहर क्षेत्र की तरफ नहीं जायेंगे ।

महावीर घाट (बैरियर)-महावीर घाट चौराहा से स्नान घाट मार्ग की तरफ  किसी भी प्रकार के(जैसे-दो/तीन/चार पहिया)  वाहन नहीं जायेंगे । 

पालिटेक्निक तिराहा (बैरियर)- बाँसडीह, रेवती, सहतवार से शहर की तरफ आने वाले चार पहिया/तीन पहिया वाहनों को पालिटेक्निक चौराहा से डायवर्ट कर पालिटेक्निक मैदान में पार्क किया जायेगा, जिसमें लगभग 700 से 800 वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था है ।

बहादुरपुर पुलिया जनेश्वरमिश्र रोड पर (बैरियर)- सिकन्दपुर सुखपुरा, खेजुरी से शहर की तरफ आने वाले छोटे/बडे सभी वाहनों को बहादुर पुर पुलिया जनेश्वरमिश्र पार्क रोड पर डायवर्ट किया जायेगा। चूँकि वहाँ पर पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है इसलिए जनेश्वरमिस्र पार्क रोड पर ही सभी वाहनों को पार्क किया जायेगा ।

गढ़वार रोड सावित्री नगर कालोनी(बैरियर)- नगरा, गढ़वार से शहर की तरफ आने वाले छोटे/बडे सभी वाहनों को गढवाररोड सावित्री नगर कालोनी से डायवर्ट किया जायेगा। पास में ही सलोनी व्यूटी पार्लर गली के खाली जमीन में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी, जिसमें लगभग 100 से  150 वाहनों को पार्क करने की व्यव्सथा है । 

माल्देयपुर मोड तिराहा(बैरियर)- रसडा, नरहीं, चितबड़ा गांव, फेफना से शहर की तरफ आने वाले छोटे बडे सभी प्रकार के वाहनों को माल्देयपुर मोड़ तिराहा से डायवर्ट कर पास ही में बने पार्किंग स्थल पर पार्क किया जायेगा ।

पिपरा माफी ढ़ाला (बैरियर)- बैरिया, हल्दी, दुबहड़ से शहर की तरफ आने वाले छोटे बडे सभी प्रकार के वाहनों को पिपरा माफी ढ़ाला से डायवर्ट किया जायेगा चूँकि आस पास में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे वाहनों को पिपरा माफी ढ़ाला से जमुआ बन्धे तक पार्क किया जायेगा । 

श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के दो पहिया वाहनों हेतु पार्किंग स्थल

1 .महुआ मोड़ मिढढी से आगे रेलवे स्टेशन के पीछे पार्किंग में लगभग 100 से 150 वाहन पार्क किये जाने की व्यवस्था है ।

2. टी0डी0 कालेज ग्राउण्ड सिविल लाइन चौकी के सामने लगभग 1500 से 2000 वाहन पार्क किये जाने की व्यवस्था है ।

3.काजीपुरा रेलवे क्रासिंग मालगोदाम रेलवे मैदान में लगभग 100 से 150 वाहन पार्क किये जाने की व्यवस्था है ।

4.रामलीला मैदान जापलिनगंज मैदान में लगभग 1200  वाहनों को पार्क किये जाने की व्यवस्था है ।

5सतीशचन्द डिग्री कालेज के सामने व बगल में दो पार्किंग स्थल हैं जिसमें लगभग 4000 वाहनों को पार्क किये जाने की व्यवस्था है।

6.टाउन हाल ग्राउण्ड में लगभग 550 वाहनों को पार्क किये जाने की व्यवस्था है ।

ई-रिक्शा रुट व्यवस्थापन

रुट न01--बहादुरपुर से शहर की तरफ आने वाले ई-रिक्शा को  कुँवरसिंह चौराहे पर बैरियर लगाकर रोका जायेगा ।

रुट न02- फेफना, सागरपाली व माल्देयपुर  से शहर की तरफ आने वाले ई –रिक्शा को चित्तूपाण्डेय चौराहे  पर बैरियर लगाकर रोका जायेगा ।

 रुट न03- हल्दी,दुबहड़ से शहर के तरफ आने वाले ई-रिक्शा को पिपरा माफी ढाला के पास बैरियर लगाकर रोका  जायेगा 

रुट न04-बाँसडीह रोड से शहर के तरफ आने वाले ई-रिक्शा को एनसीसी तिराहा के पास बैरियर लगाकर रोका  जायेगा ।

रुट न05- मिढ्ढा से शहर के तरफ आने वाले ई-रिक्शा को रोडवेज बस स्टैण्ड तिराहा के पास बैरियर लगाकर रोका  जायेगा ।

नोट-.इमरजेन्सी सेवा जैसे फायर सर्विस, एम्बुलेन्स, प्रशासनिक वाहनों के लिए छूट रहेगी।


 

❤️ Support Independent Journalism

बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।

Ballia Post GPay QR

UPI ID: 9839715373@okbizaxis

आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

App Register
📰 News Flash
    🏠Home 📰News ℹ️About 📞Contact