पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की 31वीं पुण्यतिथि सभा आयोजित
@सन्तोष शर्मा
सिकंदरपुर, बलिया। भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व. ज्ञानी जैल सिंह की 31वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को गांधी आश्रम के प्रांगण में अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष लल्लन विश्वकर्मा रहे। सभा में समाज के पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने उनके जीवन, उनके योगदान, देश के प्रति समर्पण और युवाओं को प्रेरित करने वाले विचारों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि उनका जीवन सादगी, मेहनत और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक रहा है। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही देश को प्रगति की ऊंचाइयों तक ले जाया जा सकता है। पुण्यतिथि सभा में समाज के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता, युवा प्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक शामिल थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लेते हुए किया गया। इस दौरान सत्येंद्र शर्मा, सियाराम शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, विजय शर्मा, डा. उमेश चंद, जितेंद्र सोनी, ओमनारायण शर्मा, अमरनाथ शर्मा आदि रहे। अध्यक्षता राजेश शर्मा व संचालन नंद किशोर शर्मा ने किया।
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।

