एलएन नेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मना क्रिसमस पर्व, बच्चों ने निकाली ‘क्रिसमस ट्रेन’
सिकन्दरपुर, बलियाः क्षेत्र के शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी सिवानकला स्थित एलएन नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को क्रिसमस पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर में उत्सव का माहौल रहा और बच्चों के चेहरों पर खुशी व उत्साह साफ झलकता नजर आया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को उपहार वितरित किए गए। उत्सव का मुख्य आकर्षण ऋषभ रहे, जिन्होंने सेंटा क्लॉज का रूप धारण कर सभी का मन मोह लिया। मयंक, रूचिका, यासीन, अनस, अबरीस, नैना, मरियम, अराध्या, प्रांजल, सुमित, फैज, सुफियान, अनन्या, अलिशा, आयुष और अहमद सहित अन्य बच्चों ने सेंटा के मास्क पहनकर खूब मस्ती की। बच्चों ने सेंटा क्लॉज की अगुवाई में “क्रिसमस ट्रेन” बनाकर विद्यालय परिसर का भ्रमण किया, जिसे देखकर उपस्थित अभिभावक भी अत्यंत प्रसन्न हुए और बच्चों की सराहना की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक नियाज अहमद ने विद्यार्थियों को क्रिसमस पर्व के महत्व की जानकारी देते हुए ईसा मसीह के जीवन से प्रेरणा लेने, मानव सेवा करने तथा समाज में खुशियां बांटने का संदेश दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मिसेज प्रत्याशा तिवारी ने कहा कि ऐसे पर्व आपसी प्रेम, भाईचारे और सेवा की भावना को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापिका श्रेया सिंह, अंकिता एवं पूनम शर्मा का विशेष योगदान रहा। सभी के सामूहिक प्रयास से आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
