Ballia Post का चैनल JOIN करें

जिलाधिकारी के हाथों से व्हील चेयर एवं चॉकलेट पाकर बच्चे के चेहरे पर आई मुस्कान

जिलाधिकारी ने दिव्यांग छात्र निलेश राजभर को दिए व्हीलचेयर

जिलाधिकारी के हाथों से व्हील चेयर एवं चॉकलेट पाकर बच्चे के चेहरे पर आई मुस्कान



बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान दिव्यांग निलेश राजभर पुत्र नरेंद्र राजभर ग्राम पिलुई, ब्लॉक मनियर जो प्राथमिक विद्यालय पिलुई में कक्षा एक का छात्र है, व्हीलचेयर के अभाव में अन्य बच्चों की सहायता से स्कूल जाया करता था।जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी को जब इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देशित किया कि निलेश का दिव्यांग प्रमाण पत्र तत्काल बनाया जाए और उसे व्हीलचेयर प्रदान की जाए। इस क्रम में जिलाधिकारी स्वयं निलेश से मिलने पहुंचे और उसे अपने हाथों से व्हीलचेयर सौंपी।

जिलाधिकारी ने निलेश को चॉकलेट भी दी, जिससे उसका चेहरा खुशी से खिल उठा। उन्होंने न केवल निलेश से आत्मीय संवाद किया, बल्कि उसकी मां से भी मिलकर बच्चे को नियमित स्कूल भेजने की बात कही। जिलाधिकारी ने बच्चे को स्नेहपूर्वक कहा कि बेटा स्कूल जरूर जाना। उन्होंने यह भी पूछा कि निलेश के पास स्कूल ड्रेस, कॉपी, किताब आदि हैं या नहीं, जिस पर निलेश ने मुस्कराते हुए जवाब दिया कि हमारे पास सब कुछ है। जिलाधिकारी ने उसे स्कूल यूनिफॉर्म में ही स्कूल जाने और मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निलेश के उज्जवल भविष्य की कामना की और उसे अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

App Register
📰 News Flash
    🏠Home 📰News ℹ️About 📞Contact
    ×
    दिवाली ऑफर

    🎉 दिवाली ऑफर 🎉

    हमें अभी ईमेल करें: postballia@gmail.com

    या कार्यालय से संपर्क करें

    📧 ईमेल करें 💬 WhatsApp पर संपर्क करें