6 करोड़ से अधिक के 75 कार्यों का ब्लाक प्रमुख ने किया लोकार्पण तथा शिलान्यास
बलिया। सीयर ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने बुद्धवार को ब्लाक परिसर में 6 करोड़ से अधिक के 75 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। जानकारी के मुताबिक सीयर ब्लाक सभागार में सबसे पहले क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह तथा खंड विकास अधिकारी फैसल आलम ने बैठक कर संचालित विकास कार्यों पर चर्चा की।
इसके पश्चात ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में 6 करोड़ से अधिक के 75 कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया।
आज के समय में जहां अधिकांश जनप्रतिनिधि अपने विकास कार्यों को सार्वजनिक करने में हिचकते हैं वहीं ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह द्वारा सार्वजनिक रूप से अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों को प्रदर्शित करना , राजनीतिक गलियारे में हलचल मचाने वाला कदम रहा।
शिलान्यास तथा लोकार्पण के पश्चात सिंह ने पत्रकार वार्ता भी की, जहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बतौर ब्लाक प्रमुख अपने 4 साल से अधिक के कार्यकाल में हमेशा जनहित के कार्य मेरी प्राथमिकता रहे, सीयर ब्लाक के अधिकारक्षेत्र में आने वाले अधिकांश स्थानों को विकसित बनाने का मैने कार्य किया।
अपने कार्यकाल में हुए सबसे महत्वपूर्ण कार्यों के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सोनाडीह स्थित मां भगवती माता के मंदिर प्रांगण में हुए इंटरलॉकिंग समेत समस्त सुंदरीकरण कार्य तथा बउल्डी ग्राम सभा में जलनिकासी हेतु करीब 1500 मीटर लंबी नाली का निर्माण ,उनके कार्यकाल के सबसे महत्वपूर्ण कार्य रहे।
एक जनप्रतिनिधि के कर्तव्य के बारे में पूछे गए सवाल पर आलोक सिंह ने कहा कि प्रत्येक जनप्रतिनिधि को अपने स्तर से ये निश्चित करना चाहिए कि वो अपने संबंधित क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करें।
ड्रीम प्रोजेक्ट से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि वो क्षेत्र के युवाओं के लिए एक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनाना चाहते हैं,जिससे क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को भी उचित मंच मिले । गौरतलब है कि ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ,एक सफल फिल्म निर्माता भी रह चुके हैं ।
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
