आर.एस.एस. गुरुकुल अकादमी में शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ अभिभावक-शिक्षक बैठक संपन्न
सिकन्दरपुर (बलिया)। कठघरा बंशी बाजार स्थित आर.एस.एस. गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी में बुधवार को छमाही परीक्षा के उपरांत दूसरा अभिभावक-शिक्षक बैठक (पी.टी.एम.) आयोजित किया गया, जिसमें अभिभावकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रही।
बैठक में अभिभावकों ने अपने बच्चों की उत्तर पुस्तिकाएँ देखीं और शिक्षकों से उनकी प्रगति, कमजोरियों तथा सुधार के उपायों पर चर्चा की। अध्यापकों ने विद्यार्थियों के शैक्षणिक, व्यवहारिक और रचनात्मक विकास से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की।
इस अवसर पर कक्षाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को विद्यालय के प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह (गुड्डू) द्वारा सम्मानित किया गया।
विद्यालय के परीक्षा प्रभारी आलोक पांडेय ने बताया कि पी.टी.एम. का उद्देश्य विद्यालय, अभिभावक और विद्यार्थी के बीच मजबूत संवाद स्थापित करना है, जिससे बच्चों की शिक्षा में निरंतर सुधार होता है।
अभिभावकों ने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था, अनुशासन और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि नियमित संवाद से बच्चों में आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना बढ़ती है।
प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह (गुड्डू) ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “गुरुकुल परिवार शिक्षा के साथ संस्कार देने के अपने उद्देश्य पर हमेशा दृढ़ है। अभिभावकों का सहयोग ही विद्यालय की सबसे बड़ी ताकत है।”