Ballia Post का चैनल JOIN करें

Ballia: पुलिस मुठभेड़ में गैस सिलेंडर चोरी करनेवाला शातिर चोर गिरफ्तार

 


बलिया, 16 अक्टूबर 2025। पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सिकन्दरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
थाना सिकन्दरपुर पुलिस टीम ने गुरुवार तड़के खरीद से नदी की ओर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया। पुलिस इशारा करने पर युवक ने बाइक नहीं रोकी और भागने की कोशिश में सड़क किनारे गिर गया। पुलिस को घिरता देख उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी। घायल युवक की पहचान समीम कुरैशी उर्फ सोनू (पुत्र सादिक कुरैशी, निवासी ग्राम भरतपुर, थाना सुखपुरा, जनपद बलिया, उम्र 23 वर्ष) के रूप में हुई। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ 22/23 अगस्त 2025 तथा 6/7 अक्टूबर 2025 की रात करमौता HP गैस एजेंसी से कुल 24 गैस सिलिंडर चोरी कर चुका है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस तथा काली रंग की बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल बदमाश को उपचार के लिए सदर अस्पताल बलिया भेजा गया है। उसके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

App Register
📰 News Flash
    🏠Home 📰News ℹ️About 📞Contact
    ×
    दिवाली ऑफर

    🎉 दिवाली ऑफर 🎉

    हमें अभी ईमेल करें: postballia@gmail.com

    या कार्यालय से संपर्क करें

    📧 ईमेल करें 💬 WhatsApp पर संपर्क करें