पुलिस से हुई मुठभेड़ में हत्या के प्रयास का आरोपी बदमाश गोली लगने से घायल, गिरफ्तार
बलिया। जनपद बलिया में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह के विशेष अभियान (क्रैक डाउन) के क्रम में, गुरुवार तड़के बैरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस मुठभेड़ में हत्या के प्रयास से संबंधित एक वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पैर में गोली लगी है।
क्या है मामला:
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, आज दिनांक 16.10.2025 को देर रात लगभग 12:52 बजे थाना बैरिया पुलिस टीम चांददीयर-जयप्रकाश नगर बंधा सड़क मार्ग पर रिसाल राय टोला के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध काले-नीले रंग की मोटरसाइकिल चालक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह तेजी से भागने लगा।
पीछा करने पर, बदमाश ने खुद को पुलिस से घिरा देख, जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश धर्मेन्द्र यादव पुत्र बालेश्वर यादव (उम्र करीब 28 वर्ष, निवासी सोनबरसा, थाना बैरिया) के दाहिने पैर में गोली लगी और वह गिर गया।
पूछताछ में हुआ खुलासा:
घायल बदमाश धर्मेंद्र यादव ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों (वीरेंद्र यादव, सुदामा यादव, प्रभु यादव, राहुल यादव) के साथ मिलकर 13 अक्टूबर 2025 की रात सोनबरसा मोड़ के पास ऑटो चालक वकील यादव और विकास यादव को बुरी तरह पीटा था और उनकी टेम्पो पलट दी थी, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। इस मामले में पहले ही तीन आरोपियों (सुदामा यादव, प्रभु यादव, वीरेंद्र यादव) को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि वह पुलिस से बचने के लिए रात के अंधेरे में छिपकर बिहार भागने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे घेर लिया। जब उसे लगा कि वह पकड़ा जाएगा, तो उसने पुलिस पार्टी पर दो राउंड फायर किए।
बरामदगी और कार्रवाई:
पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा (.315 बोर), 02 खोखा कारतूस और 01 अदद हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद की है। इस गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना बैरिया पर मु0अ0सं0 127/2025 (धारा 109(1) बीएनएस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट) पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त धर्मेंद्र यादव का एक लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसमें वर्ष 2020 में जालसाजी (420, 467, 468), आयुध अधिनियम और गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे भी शामिल हैं। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम को सराहना:
इस कार्रवाई में थाना बैरिया के प्रभारी निरीक्षक श्री मूलचन्द चौरसिया और अन्य उपनिरीक्षकों एवं हेड कांस्टेबलों की टीम शामिल रही। पुलिस अधीक्षक महोदय ने टीम के इस साहसी कार्य की सराहना की है।
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
