Ballia Post का चैनल JOIN करें

भाजपा शासित राज्यों में बढ़ा दलित उत्पीड़न : विधायक जियाउद्दीन रिज़वी

 


सिकंदरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर के विधायक मो० जियाउद्दीन रिज़वी ने गुरुवार को प्रेस नोट जारी कर कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है, वहां दलितों पर अत्याचार बेतहाशा बढ़ गया है। हाल ही में आए एनसीआरबी (NCRB) के आंकड़ों में उत्तर प्रदेश दलित उत्पीड़न के मामलों में देश में नंबर एक पर है।

उन्होंने कहा कि जब वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी भी दलित होने के कारण उत्पीड़न सहन न कर पाने की स्थिति में आत्महत्या करने को मजबूर हैं, तो आम दलितों की हालत का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। भाजपा सरकार में दलितों पर अत्याचार करने वालों को संरक्षण और कभी-कभी पुरस्कार तक दिया जाता है।

विधायक रिज़वी ने कहा कि अब तो स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने जैसी घटनाएं भी हो रही हैं, लेकिन फिर भी दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में PDA समाज के लोगों को “दोयम दर्जे का नागरिक” बनाकर रखा जा रहा है। जब तक PDA की सरकार नहीं बनेगी, तब तक PDA समाज को न्याय नहीं मिलेगा।

रिज़वी ने कहा कि समाजवादी पार्टी PDA वर्ग की लड़ाई मजबूती से लड़ रही है और PDA समाज के लोगों को न्याय पाने के लिए संगठित होकर संघर्ष करना होगा।

This Is The Newest Post

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

App Register
📰 News Flash
    🏠Home 📰News ℹ️About 📞Contact
    ×
    दिवाली ऑफर

    🎉 दिवाली ऑफर 🎉

    हमें अभी ईमेल करें: postballia@gmail.com

    या कार्यालय से संपर्क करें

    📧 ईमेल करें 💬 WhatsApp पर संपर्क करें