बलिया में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से शिक्षक की मौत
बलिया। बलिया में नरहीं थाना क्षेत्र के भरौली में मंगलवार को एक शिक्षक की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
मृतक की पहचान बिहार के बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के महरौली निवासी मनीष कुमार सिंह के रूप में हुई है। मनीष भरौली स्थित एक निजी विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।
जानकारी के अनुसार, मनीष कुमार सिंह प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी विद्यालय पहुंचे थे। दोपहर करीब 3 बजे छुट्टी के बाद जब वे घर जाने के लिए विद्यालय से बाहर निकले, तभी सामने से गुजर रहा हाईटेंशन तार अचानक टूटकर उनके ऊपर गिर गया।
तार की चपेट में आते ही मनीष कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की।