Ballia Post का चैनल JOIN करें

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष पथ संचलन कार्यक्रम सम्पन्न

 


सिकंदरपुर, बलिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला रसड़ा, महाराणा प्रताप बस्ती के तत्वावधान में मंगलवार को संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर भव्य पथ संचलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सह प्रांत प्रचारक सुरजीत जी ने पथ संचलन गीत के साथ किया।

पथ संचलन सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभ होकर इंदिरा मार्केट, न्यू मार्केट, बस स्टेशन चौराहा, बेल्थरा मार्ग, मिल्की मोहल्ला होते हुए पुनः सरस्वती शिशु मंदिर पर समाप्त हुआ। पूरे मार्ग पर नागरिकों ने फूल बरसाकर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।

अपने उद्बोधन में सह प्रांत प्रचारक सुरजीत जी ने कहा कि “कैसी-कैसी परिस्थितियों में संघ ने 100 वर्ष की यात्रा पूर्ण की है। सेवा, समर्पण, त्याग और बलिदान के बल पर आज संघ एक विशाल वटवृक्ष के रूप में खड़ा है।”
उन्होंने बताया कि शताब्दी वर्ष में संघ ने पंच प्रण के माध्यम से सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य और स्वास्थ्य जागरूकता पर विस्तृत कार्यक्रम आयोजित किए हैं।

इस अवसर पर सह जिला संघचालक लालबचन जी, जिला सेवा प्रमुख नायब जी, जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख विवेकानंद, नगर संघचालक दिनेश जी, नगर कार्यवाह अविनाश मिश्रा, मुख्य शिक्षक संजय सोनी, नगर पालक मानिकचंद्र, अंकेश विश्वकर्मा, अवधेश सिंह, डॉ. उमेश चन्द्र, पूर्व विधायक संजय यादव, राकेश बरनवाल, दिलीप जायसवाल, आकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

This Is The Newest Post

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

App Register
📰 News Flash
    🏠Home 📰News ℹ️About 📞Contact
    ×
    दिवाली ऑफर

    🎉 दिवाली ऑफर 🎉

    हमें अभी ईमेल करें: postballia@gmail.com

    या कार्यालय से संपर्क करें

    📧 ईमेल करें 💬 WhatsApp पर संपर्क करें