राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष पथ संचलन कार्यक्रम सम्पन्न
सिकंदरपुर, बलिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला रसड़ा, महाराणा प्रताप बस्ती के तत्वावधान में मंगलवार को संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर भव्य पथ संचलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सह प्रांत प्रचारक सुरजीत जी ने पथ संचलन गीत के साथ किया।
पथ संचलन सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभ होकर इंदिरा मार्केट, न्यू मार्केट, बस स्टेशन चौराहा, बेल्थरा मार्ग, मिल्की मोहल्ला होते हुए पुनः सरस्वती शिशु मंदिर पर समाप्त हुआ। पूरे मार्ग पर नागरिकों ने फूल बरसाकर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।
इस अवसर पर सह जिला संघचालक लालबचन जी, जिला सेवा प्रमुख नायब जी, जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख विवेकानंद, नगर संघचालक दिनेश जी, नगर कार्यवाह अविनाश मिश्रा, मुख्य शिक्षक संजय सोनी, नगर पालक मानिकचंद्र, अंकेश विश्वकर्मा, अवधेश सिंह, डॉ. उमेश चन्द्र, पूर्व विधायक संजय यादव, राकेश बरनवाल, दिलीप जायसवाल, आकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।