Ballia News: खुले मिले स्कूल तो होगी बड़ी कार्रवाई
बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षा निदेशक (बेसिक), उत्तर प्रदेश द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में शीतलहर/घना कोहरा एवं गलन होने तथा मौसम विभाग के पूर्वानुमान के दृष्टिगत जनपद के समस्त प्रकार के संचालित परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, राजकीय या अन्य समस्त बोर्ड के कक्षा-1 से कक्षा-8 तक के विद्यालयों में 03.01.2026 से 05.01.2026 तक अवकाश घोषित किया गया है। बच्चों की सुरक्षा तथा स्वास्थ्य सर्वोपरि है। इस आदेश का अनुपालन कड़ाई से होगा।
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
