बलिया पुलिस की बड़ी कामयाबी: हत्या व लूटकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, चेन और बाइक बरामद
बलिया। जनपद बलिया की उभांव थाना पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने हत्या और लूट से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में वांछित रहे दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से घटना में लूटी गई दो सोने की चेन तथा प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
उल्लेखनीय है कि 16 सितंबर 2025 को थाना उभांव क्षेत्र में एक छात्रा से बाइक सवार बदमाशों ने गले से सोने की चेन छीन ली थी। इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। इसी दिन दूसरी घटना में ग्राम साहुनपुर में अज्ञात बदमाशों ने देवरिया जिले के विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक देवेन्द्र प्रताप यादव से लूट का प्रयास किया और विरोध करने पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। इस मामले में पहले ही दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।
इसी कड़ी में 24 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बेल्थरा बाजार के पास से दो आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनू कुमार वर्मा (25 वर्ष) निवासी बरहज गौरा, देवरिया और आकाश सोनकर (22 वर्ष) निवासी जयनगर, देवरिया के रूप में हुई। सोनू वर्मा की निशानदेही पर दोनों घटनाओं से संबंधित चेन बरामद हुईं, जिनका वजन 21.600 ग्राम है। साथ ही, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई।
पुलिस ने दोनों मामलों में बीएनएस की धारा 317(2), 317(3) सहित अन्य धाराओं में बढ़ोतरी कर न्यायालय भेज दिया है।
इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना की और आम जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।