सिकन्दरपुर सीएचसी में आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल, SDRF टीम ने दिखाया बचाव कौशल
सिकन्दरपुर, बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को आपदा प्रबंधन को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह अभ्यास राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) लखनऊ टीम द्वारा किया गया।
ड्रिल का उद्देश्य आमजन को आपदा की स्थिति में बचाव और राहत कार्यों की जानकारी देना था। अभ्यास के दौरान भूकंप, बाढ़ और आगजनी जैसी प्राकृतिक आपदाओं में त्वरित प्रतिक्रिया, राहत व बचाव कार्यों का प्रदर्शन किया गया। SDRF जवानों ने मलबे में फंसे लोगों को निकालने, घायलों को प्राथमिक उपचार देने और एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाने की विधियों का अभ्यास किया।
टीम लीडर एएसआई नेसार अहमद के नेतृत्व में एक एसआई और 16 कॉन्स्टेबलों ने विभिन्न परिदृश्यों में अपनी भूमिका निभाई। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घायलों को प्राथमिक उपचार और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर आपदा में अनुशासन और तत्परता के महत्व पर जोर दिया गया।
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
