Bihar: गयाजी में बड़ा हादसा, फल्गु नदी में डूबने स 5 छात्रों की मौत
बिहार के गया जिले में फल्गु नदी में डूबने से 5 स्कूली छात्रों की मौत होने का दुखद हादसा हुआ है। परीक्षा देने के बाद वे फल्गु नदी में नहाने गए थे, जहाँ बालू खनन के गड्ढे में फंसने से एक छात्र डूबने लगा, और उसे बचाने के प्रयास में अन्य साथी भी गहरे पानी में चले गए।
हादसे का विवरण:
स्थान:
गया जिला, पनारी पुल के पास फल्गु नदी
मृतक छात्र:
मो. कैफ (17 वर्ष), मो. शाहनवाज (18 वर्ष), मो. सारिक (17 वर्ष), मोहम्मद अनस (16 वर्ष), मो. सुफियान (16 वर्ष)घायल छात्र: तौसीफ (20 वर्ष), शाहिल (18 वर्ष)
कुल छात्र संख्या: 13 छात्र नदी में उतरे थे, जिनमें से 5 की मौत हुई और 6 सुरक्षित हैं।
घटनाक्रम:11वीं की त्रैमासिक परीक्षा देने के बाद छात्र नदी में नहाने गए थे।बालू खनन के गड्ढे में फंसने से डूबने की शुरुआत हुई।स्थानीय मछुआरों ने बचाव किया और गंभीर रूप से घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया।दो छात्रों की निजी नर्सिंग होम में मौत हुई, अन्य तीन की रास्ते में मौत हुई।कुछ घायल मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं।