Sikanderpur: आमने-सामने भिड़ीं दो बाइकें, चार युवक गंभीर रूप से घायल
सिकंदरपुर (बलिया)। बेल्थरा मार्ग पर मालदा चट्टी के समीप शुक्रवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। सुमित की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन मऊ लेकर चले गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइकें तेज रफ्तार में थीं और मोड़ पर नियंत्रण खोने से आमने-सामने भिड़ गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों युवक सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए और मौके पर अफरातफरी मच गई।
घायलों में दो की पहचान सुमित (16) पुत्र हीरालाल निवासी लिलकर और राजू सिंह (32) पुत्र राघव सिंह निवासी बरमनिया के रूप में हुई है, जबकि अन्य दो युवकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। चिकित्सकों के अनुसार चारों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शिनाख्त होने के बाद शेष घायलों के परिजनों को सूचना दी जाएगी और दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी।