Ballia Post का चैनल JOIN करें

जहरीले जंतु के काटने से युवक की मौत



सिकंदरपुर, बलिया। क्षेत्र के नेहता निवासी किशन राजभर पुत्र अवधेश राजभर उम्र 16वर्ष की किसी जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार किशन सुबह टहलने हेतु अपने घर से कुछ दूर गया था। उसके बाद जब घर लौटा तो उन्होंने नींद लगने की बात अपनी मां को बतायी और वह सो गया। जब उसकी नींद नहीं खुली तो घर वालों ने उसे जगाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठा। परिजनों को अंदेशा हुआ कि किसी जहरीले जंतु ने इसे काट लिया है और वे तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले गए, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया। उसके बाद घर वालों ने बिछी बोझ मिशन अस्पताल ले गए, वहां भी डॉक्टरों ने हाथ खड़ा कर दिया। घरवाले उसे मऊ के किसी निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

App Register
📰 News Flash
    🏠
    Home
    📰
    News
    ℹ️
    About
    📞
    Contact