Ballia
Crime
बलिया में ग्रीन फील्ड हाईवे किनारे युवक को गोली लगी, जिला अस्पताल में मृत घोषित
September 20, 2025
0
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्रीन फील्ड हाईवे के पास रैपुरा ढाले पर शनिवार की शाम एक युवक को गोली लग गई। घायल युवक को परिजन तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृत युवक की पहचान सुनील यादव (26 वर्ष), पुत्र शिवशंकर यादव, निवासी निरुपुर थाना हल्दी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सुनील अपने मित्र दीपक के जन्मदिन पर ग्रीन फील्ड हाईवे पर केक काटने के बाद सहयोगियों के साथ लौट रहा था। रास्ते में रैपुरा चट्टी पर कुछ लोग आपस में विवाद कर रहे थे, वहीं यह लोग भी रुके। इसी दौरान गोली लगने से सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया।
सुनील के सहयोगी अंकित यादव ने बताया कि उन्हें यह भी स्पष्ट नहीं है कि गोली किसने और कैसे मारी। फिलहाल परिजन आहत हैं और बयान देने की स्थिति में नहीं हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस व डायल 112 की टीम मौके पर पहुँची। क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी सहित अन्य थानों की फोर्स घटनास्थल पर तैनात की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की हर पहलू से जाँच की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।