Ads Right Header

Ballia Post का चैनल JOIN करें

सिकंदरपुर कोतवाली परिसर से मिशन शक्ति फेज-5 का शुभारंभ, महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण को नई दि



सिकंदरपुर (बलिया)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा घोषित मिशन शक्ति फेज-5 का औपचारिक शुभारंभ सोमवार को सिकंदरपुर कोतवाली परिसर से किया गया। यह चरण 22 सितंबर (शारदीय नवरात्र) से प्रारंभ होकर अगले 30 दिनों तक चलेगा। इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण से जुड़ी गतिविधियां पूरे प्रदेश में संचालित की जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने किया राज्यभर में उद्घाटन
लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से जुड़ते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 1,647 थानों में नवस्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने एसओपी पुस्तिका का विमोचन कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागों के बीच तालमेल से यह अभियान अधिक प्रभावी होगा। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्रीय दौरे कर आमजन से संवाद करें और महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।

सिकंदरपुर में हुआ स्थानीय शुभारंभ
स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार यादव, कोतवाली प्रभारी नरेश मलिक समेत पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही महिला आरक्षी गरिमा शुक्ला, जिन्होंने उपस्थित महिलाओं को अपराध से बचाव, सतर्कता और सुरक्षा गाइडलाइन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में महिलाएं बिना झिझक महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन नंबर 112 और महिला सहायता नंबर 181 पर कॉल कर त्वरित मदद प्राप्त कर सकती हैं।

महिलाओं ने की पहल की सराहना
शुभारंभ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं और छात्राएं शामिल हुईं। उपस्थित महिलाओं ने मिशन शक्ति अभियान और महिला आरक्षी गरिमा शुक्ला की पहल की सराहना करते हुए इसे महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक ठोस कदम बताया।

अभियान का उद्देश्य
• महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना
• सामाजिक सम्मान और बराबरी का संदेश देना
• आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना
• हेल्पलाइन नंबरों के जरिए त्वरित मदद उपलब्ध कराना

❤️ Support Independent Journalism

बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।

Ballia Post GPay QR

UPI ID: 9839715373@okbizaxis

आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

App Register
📰 News Flash
    🏠Home 📰News ℹ️About 📞Contact