State
कक्षा 9 एवं 11 के पंजीकरण शुल्क जमा करने की तिथि 27 सितंबर तक बढ़ाई गई
September 21, 2025
0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कक्षा 9 एवं 11 के छात्रों के अग्रिम पंजीकरण शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 27 सितंबर 2025 कर दी गई है। प्रदेश शासन के उप सचिव ने सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेजे पत्र में इस निर्णय की जानकारी दी है।
निर्देश के अनुसार, प्रत्येक छात्र के लिए ₹40 पंजीकरण शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा किया जाएगा। पंजीकरण के बाद छात्रों के विवरण (नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, जेंडर, फोटो आदि) की चेकलिस्ट विद्यालय प्रधान द्वारा 28 से 30 सितंबर तक जाँची जाएगी।
यदि विवरणों में कोई त्रुटि पाई जाती है, तो उसका ऑनलाइन संशोधन 1 से 4 अक्टूबर तक किया जा सकेगा। सभी पंजीकृत छात्रों की फोटोयुक्त नामावली एवं चालान की प्रति विद्यालय प्रधान द्वारा 10 अक्टूबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करना अनिवार्य रहेगा।
इसके साथ ही, कक्षा 10 और 12 के छात्रों का एकमुश्त चालान भी 27 सितंबर तक स्वीकार किया जाएगा। परिषद ने सभी प्रधानाचार्यों को समय से शुल्क जमा करने और विवरण अद्यतन रखने के निर्देश दिए हैं।
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
.jpeg)