दुर्गा पूजा को लेकर पकड़ी थाने पर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
बलिया। आगामी दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर पकड़ी थाना परिसर में शांति समिति (पीस कमेटी) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्ष मौजूद रहे।
बैठक में बताया गया कि पकड़ी थाना क्षेत्र में कुल 18 स्थानों पर माँ दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी, जिनमें 16 अस्थायी और 2 स्थायी पंडाल शामिल हैं। इस दौरान समितियों के अध्यक्षों ने अपने-अपने मुद्दे व समस्याएं रखीं, जिन्हें गंभीरता से सुनते हुए थानाध्यक्ष लालमणि सरोज ने तत्काल समाधान का आश्वासन दिया।
बैठक में अवधेश कुमार वर्मा, अतुल कुमार वर्मा, चिन्टू सिंह, सुनील शर्मा, अच्छेलाल राजभर, खंड प्रताप सिंह सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे।