Ads Right Header

Ballia Post का चैनल JOIN करें

मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक, "नारी सशक्त होगी तो प्रदेश सशक्त होगा



बलिया। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत "नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन" के लिए समर्पित मिशन शक्ति 5.0 का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ में किया गया जिसका लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया 

इस अवसर पर मिशन शक्ति 5.0 के विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, "यदि किसी को किसी भी प्रकार की परेशानी हो, तो वह तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें, पूरी मदद की जाएगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान मिशन शक्ति से संबंधित जानकारी बच्चों को प्रतिदिन दी जाए, ताकि समाज में सकारात्मक सोच विकसित हो। उन्होंने कहा कि महिलाएं घरेलू हिंसा की शिकार होने पर चुप न रहें, बल्कि आगे आएं। जिला प्रशासन और पुलिस हरसंभव मदद के लिए तत्पर है। महिलाओं और बच्चियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सुरक्षित रहने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि आज नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन के लिए समर्पित मिशन शक्ति 5.0 का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री ने किया है हम सबको मिलकर नारी को सशक्त बनाने का काम करना है  अगर हमारी नारी शक्ति आत्मनिर्भर होगी तो प्रदेश सशक्त होगा ।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है की नारी शक्ति मजबूत हो तभी प्रदेश मजबूत होगा हमारी सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं  किस महिलाएं आज पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सम्मान के साथ चल पा रही है नारी सुरक्षा सर्वोपरि है प्रदेश सरकार के लिए ।

राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव ने कहा कि आज की सरकार में महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं। अब महिलाएं रात में भी बिना भय कहीं भी आ-जा सकती हैं। यह बदलाव नारी सुरक्षा की दिशा में सरकार के मजबूत कदमों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि "हमारी सरकार ने महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं शुरू की हैं, जिनका उद्देश्य उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। मातृत्व शक्ति को अब सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार मिला है। नारी सम्मान और सुरक्षा के लिए मोदी-योगी सरकार की यह पहल सराहनीय है। उन्होंने महिलाओं से अपील किया कि वे सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी रखें, जागरूक बनें और उनका लाभ उठाएं। साथ ही छोटी बच्चियों को शुरू से ही आत्मरक्षा और आत्मनिर्भरता की शिक्षा दें। कार्यक्रम में महिलाओं के अधिकारों, सुरक्षा उपायों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा उन्हें जागरूक किया गया कि वे किसी भी अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाएं।

बच्चों को मिला उपहार, कन्या जन्मोत्सव पर माताओं का सम्मान

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बाल सेवा आयोग के माध्यम से कई बच्चों को बैग और किताबें वितरित की गईं। जिन बच्चों को यह सामग्री प्रदान की गई, उनमें पलक शर्मा, आराध्या सिंह, अस्मिता सिंह, काव्या सिंह, ईशा आलद, दिशा आनंद, स्नेहा खरवार, निधि कुमारी, सुनीता कुमारी, दिव्या कुमारी, पीहू तिवारी एवं अर्निका कुमारी शामिल रहीं। वहीं कन्या जन्मोत्सव के अवसर पर सोनी देवी, शहजादी खातून एवं अंजू को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, भाजपा जिलाअध्यक्ष संजय मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

❤️ Support Independent Journalism

बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।

Ballia Post GPay QR

UPI ID: 9839715373@okbizaxis

आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

App Register
📰 News Flash
    🏠Home 📰News ℹ️About 📞Contact