नवरात्रि में पूजा शुरू करने से पहले करें ये काम
शारदीय नवरात्रि की पूजा शुरू करने से पहले भगवान श्री गणेश को प्रणाम करें। प्रभु का ध्यान करें। मान्यता है किसी भी शुभ कार्य या पूजा-पाठ की शुरुआत बिना भगवान गणेश जी का ध्यान किए नहीं होती है। ऐसे में नवरात्रि से जुड़ा कार्य शुरू करने से पहले भगवान गणेश जी की पूजा करें। प्रभु का जलाभिषेक करें, चंदन और पुष्प अर्पित कर नमन करें।
दशमी तक माता को लगाएं इन चीजों का भोग
1-प्रतिपदा तिथि को माता को घी का भोग लगाएं
2-द्वितीया को माता को शक्कर का भोग लगाएं
3-तृतीया को गाय के दूध का भोग लगाएं
4-चतुर्थी को माता को माल पूआ का भोग लगाएं
5-पंचमी को माता को केला का भोग लगाएं
6-षष्ठी तिथि को शहद का भोग लगाएं
7-सप्तमी तिथि को माता को गुड़ का भोग लगाएं
8-अष्टमी को माता को नारियल का भोग लगाएं
9-नवमी को माता को लावा का भोग लगाएं
10-दशमी को माता को तिल का भोग लगाएं