Ballia Post का चैनल JOIN करें

आजाद हिन्द सरकार की 82वीं वर्षगांठ पर भव्य दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन



सिकन्दरपुर (बलिया)। ग्राम सभा बहादुरा में मित्र सहायता परिवार द्वारा आजाद हिन्द सरकार की 82वीं वर्षगांठ पर अंतर्जनपदीय दौड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि 21 अक्टूबर 1943 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में ब्रिटिश यूनियन जैक उतारकर भारतीय ध्वज फहराया था और आजाद हिन्द सरकार की स्थापना की थी, जिसे विश्व के आठ देशों ने मान्यता दी थी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य जिला पंचायत विजय यादव ने कहा कि मित्र सहायता परिवार राष्ट्रहित व समाजसेवा में निरंतर कार्यरत है। संस्था के संरक्षक डॉ. विद्यासागर उपाध्याय ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए निर्धन कन्याओं के विवाह, मरीजों की चिकित्सा सहायता, कंबल वितरण और राहत कार्यों की जानकारी दी। अध्यक्ष बड़ेलाल यादव ने संस्थान की यात्रा से जुड़े संस्मरण साझा किए, जिससे वातावरण भावुक हो उठा।

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुई। नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण के बाद सात चरणों में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई। 5 किलोमीटर दौड़ में भदोही के सतीश वर्मा प्रथम, बलिया के अवनीश यादव द्वितीय और सोनू राजभर तृतीय स्थान पर रहे।

1600 मीटर दौड़ में गाजीपुर के भोला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को साइकिल, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. जितेन्द्र वर्मा, सत्येंद्र यादव, आशुतोष राय, रितेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अध्यक्षता डॉ. विद्यासागर उपाध्याय ने की तथा संचालन अखिलेश मौर्य ने किया। अंत में संयोजक अरुण यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


This Is The Newest Post

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

App Register
📰 News Flash
    🏠Home 📰News ℹ️About 📞Contact
    ×
    दिवाली ऑफर

    🎉 दिवाली ऑफर 🎉

    हमें अभी ईमेल करें: postballia@gmail.com

    या कार्यालय से संपर्क करें

    📧 ईमेल करें 💬 WhatsApp पर संपर्क करें