बलिया में 50 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
एसपी ओमवीर सिंह के निर्देशन में एसओजी व उभांव, भीमपुरा पुलिस की बड़ी सफलता
बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी टीम बलिया, थाना उभांव एवं थाना भीमपुरा पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हत्या और लूट जैसी गंभीर घटनाओं में शामिल ₹50,000 का इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को सूचना मिली कि इनामी अपराधी किसी वारदात की योजना बना रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और मुठभेड़ के दौरान बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस और लूट की कुछ वस्तुएं बरामद हुई हैं।
एसपी ओमवीर सिंह ने पुलिस टीम को इस सराहनीय कार्य हेतु प्रशंसा व्यक्त की और कहा कि जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।