Ballia Post का चैनल JOIN करें

सिकंदरपुर में दीपों की झिलमिलाहट से नहाई रात, उल्लास और उत्साह से मनी दीपावली



सिकंदरपुर (बलिया)। नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार की रात दीपों के पर्व दीपावली का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शाम ढलते ही नगर की गलियों, मंदिरों, प्रतिष्ठानों और घरों में दीपों की कतारें जगमगाने लगीं। पूरा क्षेत्र मानो रोशनी की चादर में लिपट गया हो।

लोगों ने परंपरानुसार भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना की। घरों में सुगंधित अगरबत्तियों और पुष्पों से सजी थालियों में भक्तों ने आरती उतारी और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। बच्चों में आतिशबाज़ी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आसमान पटाखों की चमक से रोशन हो उठा। वहीं महिलाएं दीपों से घरों की चौखट सजाते हुए शुभता और समृद्धि का स्वागत करती नजर आईं।

सिकंदरपुर नगर के साथ-साथ आसपास के गांवों—कठघरा, जलालीपुरा, मलेजी, और बंशीबाजार में भी दीपावली का उल्लास देखने को मिला। बाजारों में मिठाइयों की खरीदारी पूरे दिन जोरों पर रही। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपोत्सव की शुभकामनाएं देते नजर आए।

पूरे क्षेत्र में शांति, सौहार्द और आनंद का माहौल बना रहा। दीपों की रौशनी में नहाया सिकंदरपुर सचमुच “अंधकार पर प्रकाश की विजय” का संदेश देता दिखा।


This Is The Newest Post

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

App Register
📰 News Flash
    🏠Home 📰News ℹ️About 📞Contact
    ×
    दिवाली ऑफर

    🎉 दिवाली ऑफर 🎉

    हमें अभी ईमेल करें: postballia@gmail.com

    या कार्यालय से संपर्क करें

    📧 ईमेल करें 💬 WhatsApp पर संपर्क करें