Ballia: बारिश बनी कहर, पेंड़ गिरने से महिला की दबकर मौत
Ballia: बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के आकोली गांव में शनिवार की तेज बारिश एक परिवार के लिए मातम लेकर आई। घर के पास खड़ा एक विशाल पेड़ अचानक गिर गया जिसकी चपेट में आने से 50 वर्षीय फूल कुमारी पत्नी रविन्द्र राजभर की दबने से दर्दनाक मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि बारिश के बीच फूल कुमारी स्नान कर घर के अंदर कपड़ा बदल रही थीं, तभी अचानक पास खड़ा सिरस का पेड़ अचानक घर पर गिर पड़ा। देखते ही देखते वह मलबे के नीचे दब गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका के पति रविन्द्र राजभर प्राइवेट नौकरी करते हैं। परिवार में एक पुत्र और चार पुत्रियां हैं। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार उपाध्याय ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मर्चरी भेज दिया। उन्होंने बताया कि शव का अंतिम परीक्षण कराया जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।