छठ पर्व की तैयारी को लेकर सक्रिय हुआ नगर पंचायत, संजय जायसवाल ने किया घाटों का निरीक्षण
@Santosh Sharma
सिकंदरपुर (बलिया)। छठ महापर्व को लेकर आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं। सोमवार को नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय जायसवाल ने नगर के सभी प्रमुख घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया और सफाई, प्रकाश तथा सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान श्री जायसवाल ने कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि यह आस्था का महापर्व है, जिसमें भगवान सूर्य की उपासना से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। नगर पंचायत द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि महिलाओं और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल और सफाईकर्मी तैनात किए गए हैं। उन्होंने नगरवासियों से भी स्वच्छता और सहयोग बनाए रखने की अपील की।
इसी बीच, पूरा सिकंदरपुर नगर छठ की तैयारियों और धार्मिक उल्लास में सराबोर दिखाई दे रहा है। निरीक्षण के दौरान, सदस्यों सहित अताउल्लाह खान, विजय जायसवाल, इशांत शर्मा सहित नगर पंचायत के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
