बलिया में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 13 किलो छेना मिठाई नष्ट
बलिया। त्योहारों से पहले मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोक लगाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की छापामार टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने परिखरा (मंडी गेट) तिखमपुर स्थित वैष्णवी मिष्ठान भंडार से दूध व छेना का नमूना लिया।
निरीक्षण के दौरान तैयार छेना की मिठाई में मक्खियां पाई जाने पर 13 किलो छेना मौके पर ही नष्ट करा दिया गया, जिसकी कीमत करीब ₹2,440 बताई गई। साथ ही दुकानदार को साफ-सफाई के सख्त निर्देश दिए गए।