Ballia Post का चैनल JOIN करें

गांधी-शास्त्री जयंती पर विचार गोष्ठी, जनप्रतिनिधियों ने किया नमन

 


सिकन्दरपुर, बलिया। गुरुवार को जूनियर हाईस्कूल प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर भव्य विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बलिया के पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त तथा सलेमपुर के पूर्व सांसद रविंद्र कुशवाहा, पूर्व मंत्री नारद राय मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत गांधीजी और शास्त्रीजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के बल पर स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व कर विश्व पटल पर भारत को पहचान दिलाई, वहीं लाल बहादुर शास्त्री ने ‘जय जवान जय किसान’ के नारे के साथ देश की एकता और आत्मनिर्भरता का संदेश दिया। जनप्रतिनिधियों ने उनके विचारों को आज के समाज में अनुकरणीय बताया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक भगवान पाठक, अखिलेश सिंह गुड्डू, भोला सिंह, हरिभगवान चौबे, संजीव कुमार वर्मा, सुरेश सिंह, प्रयाग चौहान, लल्लन सिंह, सुनील सिंह और मंजय राय समेत सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री राजधारी सिंह ने निभाई, जिन्होंने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में राष्ट्रपिता और शास्त्रीजी के आदर्शों को जीवन में उतारने का आह्वान किया गया।

This Is The Newest Post

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

App Register
📰 News Flash
    🏠
    Home
    📰
    News
    ℹ️
    About
    📞
    Contact