आरएलडी की बैठक में सौरभ राय बने कार्यवाहक जिलाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष ने दी बधाई
सिकंदरपुर, बलिया। क्षेत्र के चेतन किशोर गांव में रविवार को राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अजीत राय ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राम आशीष राय मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सर्वसम्मति से सौरभ राय को आरएलडी का कार्यवाहक जिला अध्यक्ष घोषित किया गया।
सौरभ राय को पदभार मिलने पर कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सौरभ राय ने कहा कि संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसे वे पूरी निष्ठा और लगन से निभाएंगे तथा संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। कहा कि मेरा पहला लक्ष्य जिले में संगठन को मजबूत करना होगा तथा अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ना होगा।
बैठक में पूर्व मंत्री व भाजपा नेता राजधारी सिंह, पूर्व विधायक भगवान पाठक, भोला सिंह, हरिभगवान चौबे, पूर्व प्रधान रजनीश राय, सुरेश सिंह, अजय राय, ओमप्रकाश राय, अरविंद राय, विमलेश राय सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने सौरव राय को बधाई दिया।
मौजूद पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राम आशीष राय ने कहा कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी। बताया कि उत्तर प्रदेश में एनडीए के सहयोगी रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी रणनीति के तहत बिहार में चुनाव लड़ रही है, जो एक प्रकार से समर्थन का ही संकेत है। बैठक का समापन कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सौरभ राय द्वारा प्रदेश और जिला नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया गया।
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।

