वोटिंग से पहले तेजस्वी यादव का एक्शन, एमएलए, पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष समेत 10 नेता RJD से बाहर
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बुधवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 10 बड़े नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। इन सभी नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। इन नेताओं में वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी और महिला प्रकोष्ठ की सदस्य शामिल हैं। पार्टी ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब राज्य में चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है और एक सप्ताह में पहले चरण की वोटिंग होने वाली है।
प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इन नेताओं ने पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने या विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का काम किया है।
निकाले गए ये 10 नेता
फतेह बहादुर सिंह, विधायक – डेहरी
सतीश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष, राजद – नालंदा
मो० सैययद नौसादु
ल नवी उर्फ पप्पू खां – बिहार शरीफमो० गुलाम जिलानी वारसी, पूर्व विधायक – कांटी
मो० रियाजुल हक राजू, पूर्व विधायक – गोपालगंज
अमोद कुमार मंडल, प्रदेश महासचिव, राजद – पूर्णियां
विरेन्द्र कुमार शर्मा, क्रियाशील सदस्य – सिंहेश्वर
ई. प्रणव प्रकाश, क्रियाशील सदस्य – मधेपुरा
जिप्स. आनंद, प्रदेश महासचिव, महिला प्रकोष्ठ सह जिला परिषद सदस्य – भोजपुर
राजीव रंजन उर्फ पिंकू, क्रियाशील सदस्य – भोजपुर
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
