Ballia Post का चैनल JOIN करें

हिमाचल के बिलासपुर में दर्दनाक हादसा: पहाड़ से मलबा गिरने से बस दब गई, 15 की मौत



बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश)। बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जब बरठीं क्षेत्र के पास भलू में एक यात्री बस पर अचानक पहाड़ से मलबा गिर गया। हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों को जीवित निकाल लिया गया। मृतकों में 9 पुरुष, 4 महिलाएं और 2 लड़के शामिल हैं। वहीं एक लड़का और एक लड़की घायल हुए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, SDRF और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। कुछ ही देर में NDRF की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। बिलासपुर के SP संदीप धवल ने बताया कि सभी शवों को बरामद कर लिया गया है और उनका पोस्टमॉर्टम बरठीं अस्पताल में कराया जाएगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, यह बस मरोतन से घुमारवीं जा रही थी। शाम करीब 6:25 बजे बरठीं के पास अचानक भारी बारिश के कारण पहाड़ से मलबा गिर पड़ा। देखते ही देखते बस पूरी तरह मलबे में दब गई, केवल उसकी छत ही दिखाई दे रही थी।

स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू अभियान शुरू हुआ। हालांकि मलबा काफी भारी और फिसलन भरा होने के कारण राहत कार्य में दिक्कतें आईं। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह से ही बिलासपुर समेत हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही थी, जिससे पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया था। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है और घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है।


This Is The Newest Post

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

App Register
📰 News Flash
    🏠
    Home
    📰
    News
    ℹ️
    About
    📞
    Contact