Ballia: जिले में 12 अक्टूबर को होगी पीसीएस प्री परीक्षा, डीएम ने दिए कड़े निर्देश
9564 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, 22 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में होगी परीक्षा
बलिया। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा आयोजित पीसीएस प्री परीक्षा 12 अक्टूबर को जिले में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के सुचारु और नकलविहीन कराने हेतु जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बुधवार को गंगा बहुद्देशीय सभागार में बैठक कर सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और सह व्यवस्थापकों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने इस प्रशिक्षण में आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी और स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि इनका पालन किया जाना अनिवार्य होगा।
उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों की साफ- सफाई, टेबलों की व्यवस्था, शौचालयों की स्वच्छता एवं सभी सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता सुनिश्चित की जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि परीक्षा शांतिपूर्ण और नकलविहीन वातावरण में संपन्न हो। जिले में कुल 22 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें 9564 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी, जिसमें प्रथम पाली प्रातः 09:30 बजे से 11:30 बजे तक, द्वितीय पाली: अपराह्न 02:30 बजे से 04:30 बजे तक होगी। परीक्षा की निगरानी हेतु प्रशासन द्वारा 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 22 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 22 केंद्र व्यवस्थापक, 22 सह व्यवस्थापक, 802 निरीक्षक एवं 41 रिजर्व कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सरकार की प्रतिष्ठित परीक्षा है, जिसे पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी, आयोग के अधिकारीगण सहित कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
