बलिया पुलिस ने दो गोतस्करों को किया गिरफ्तार
सिकंदरपुर (बलिया)। थाना सिकंदरपुर पुलिस ने गोतस्करी की बड़ी वारदात को विफल करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक बोलेरो पिकअप वाहन तथा दो गोवंश (एक गाय और एक बछड़ा) बरामद किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में गोतस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार शुक्ल के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर श्री रजनीश कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को यह सफलता मिली।
सूत्रों के अनुसार, दिनांक 8 अक्टूबर 2025 को उपनिरीक्षक मो. शकील अहमद मय हमराह कॉन्स्टेबल रविशंकर पटेल और नित्यानंद क्षेत्र में संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम सीसोटार के पास से एक बोलेरो पिकअप (संख्या UP60CT4910) को रोका गया। तलाशी लेने पर उसमें दो गोवंश बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कृष्णा प्रजापति पुत्र सुभाष प्रजापति और उमेश कुमार पांडेय पुत्र वीरेंद्र कुमार पांडेय, दोनों निवासी रामपुर दिघार, थाना रेवती, जनपद बलिया के रूप में हुई।
पुलिस ने वाहन को 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया है तथा अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया है।
बरामदगी:
दो गोवंश (एक गाय व एक बछड़ा)
बोलेरो पिकअप वाहन (संख्या UP60CT4910)
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
उपनिरीक्षक मो. शकील अहमद,
कॉन्स्टेबल रविशंकर पटेल,
कॉन्स्टेबल नित्यानंद, थाना सिकंदरपुर।