Ballia: दो पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीठ, आठ घायल
बलिया। शुक्रवार की देर रात बांसडीह कस्बे में आपसी रंजिश में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट,इस घटना में दोनों पक्षों के आठ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवारजनों ने सभी घायलों को सीएचसी बांसडीह पहुंचाया जहां घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए उचित इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि बांसडीह कस्बे के राजवरवीर,शाहपुर निवासी पंकज वर्मा (21) ,कुश वर्मा (21), लव वर्मा (21) कोतवाली क्षेत्र के रामपुर में किसी के यहां निमंत्रण में भोजन करने के लिए गए हुए थे। इन्हीं के पड़ोसी जीतेंद्र तुरहा (22), दिनेश तुरहा (21),.महेश तुरहा (25), गणेश तुरहा (23) आदि भी निमंत्रण में गए हुए थे। वहीं किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बाद विवाद हो गया। वहां मौजूद लोगों ने मामले को तुल पकड़ते देख दोनों पक्षों के बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया। घर पहुंचने पर एक बार फिर दोनों पक्ष आपस में पुनः बाद विवाद प्रारंभ कर दिया, वाद विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना के बाद दोनों पक्षों से करीब आठ लोग घायल हो गए।
चिकित्सकों ने सात को जिलास्पताल रेफर कर दिया। वहीं आठवें व्यक्ति कस्बे के वार्ड न चार निवासी दीपक पटेल को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों का बवाल शान्त करा इलाज हेतु अस्पताल ले आई। घटना की नजाकत और दोनों पक्षों के आक्रमकता को देखते हुए सीएचसी पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही। वही घायलों के रेफर होने के बाद भी एहतियात में तौर पर पुलिस की एक टीम जिलाचिकित्सालय पर भी साथ गई है हालांकि घटना के पीछे क्या वजह रही अभी तक साफ नहीं हो पाया है।
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।

