चाइल्ड एजुकेशन सेंटर में संपन्न हुई अभिभावक-शिक्षक बैठक, उत्कृष्ट विद्यार्थियों व अभिभावकों का सम्मान
सिकन्दरपुर, बलिया। चाइल्ड एजुकेशन सेंटर सिकन्दरपुर में शनिवार को एक सार्थक अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) का आयोजन किया गया। इस बैठक में विद्यालय के मैनेजिंग इंचार्ज नजरूलबारी की अगुवाई में बच्चों की शैक्षणिक तथा अनुशासनात्मक प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से शैक्षणिक और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को 'सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस' प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, जिन बच्चों ने पढ़ाई में विशेष सफलता हासिल की, उनके अभिभावकों को भी विद्यालय प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया, ताकि बच्चों के प्रति उनके सहयोग और मार्गदर्शन को सराहा जा सके।
मैनेजिंग इंचार्ज नजरूलबारी ने इस अवसर पर कहा कि प्रतिभा कभी किसी की मोहताज नहीं होती और इन प्रतिभाशाली बच्चों ने यह सिद्ध कर दिया है कि यह विद्यालय क्षेत्र का सर्वोच्च विद्यालय है। उन्होंने प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने को सभी का कर्तव्य बताया। उन्होंने बच्चों के समग्र विकास पर जोर देते हुए कहा कि अभिभावकों और शिक्षकों के बीच निरंतर संवाद बच्चों की प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक है।
श्री बारी ने विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और सृजनशीलता के मार्ग पर चलकर आगे बढ़ने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम ने न सिर्फ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव मजबूत की, बल्कि शिक्षकों और अभिभावकों के बीच बेहतर तालमेल के लिए एक महत्वपूर्ण मंच भी प्रदान किया।
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
