बलिया में कार्तिक पूर्णिमा पर प्रशासन चौकस: DM और SP ने लिया तैयारियों का जायजा
सुरक्षा, यातायात और सुविधाओं पर फोकस; घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात
बलिया। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। बुधवार को जिलाधिकारी (DM) श्री मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक (SP) श्री ओमवीर सिंह ने संयुक्त रूप से थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत श्रीरामपुर घाट का गहन निरीक्षण किया और ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
व्यवस्था पर विशेष ध्यान
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्नान पर्व की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने सुनिश्चित किया कि घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय दुकानदारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। दोनों अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, घाटों पर साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और लाइव लाइटिंग समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को कमियों को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए।
यातायात रहेगा सुचारू
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया। मेला क्षेत्र और संबंधित मार्गों पर भीड़ को नियंत्रित करने तथा आवागमन को सरल बनाए रखने पर बल दिया गया, ताकि स्नान पर्व को शांतिपूर्ण और सकुशल तरीके से संपन्न कराया जा सके।
उच्चाधिकारियों की मौजूदगी
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री दिनेश कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी नगर श्री मो0 उस्मान, क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर श्री रजनीश, सिटी मजिस्ट्रेट बलिया सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के कई अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
जनपद के अन्य घाटों पर भी सुरक्षा
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस द्वारा हर गतिविधि पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, जिससे कि बलिया में कार्तिक पूर्णिमा का यह महत्वपूर्ण स्नान पर्व निर्विघ्न रूप से संपन्न हो सके।
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
