लौहपुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य एकता पदयात्रा सम्पन्न
सिकंदरपुर (बलिया)। लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को फिरोज़पुर (बनशक्ति देवी) से सिकंदरपुर चौराहा तक भव्य राष्ट्रीय एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नेता शामिल हुए। पदयात्रा का शुभारंभ सलेमपुर के पूर्व सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर किया। शुरुआत से ही कार्यकर्ताओं में राष्ट्र की एकता के प्रति समर्पण और उत्साह का अद्भुत वातावरण देखने को मिला।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नारद राय, पूर्व विधायक भगवान पाठक, ब्लॉक प्रमुख नवानगर केशव चौधरी, भोला सिंह, अखिलेश सिंह, गुड्डू सिंह, मंजय राय, सुरेश सिंह, जयराम पांडेय, प्रयाग चौहान, डॉ. उमेश चंद, शिवजी राय, मार्कण्डेय शर्मा, अजय श्रीवास्तव, निर्भय राय गुड्डू, अमरनाथ सिंह सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी नेताओं ने सरदार पटेल के विचारों, राष्ट्र की अखंडता में उनकी भूमिका और देश के निर्माण में उनके ऐतिहासिक योगदान को स्मरण किया।
पूरे मार्ग में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय एकता और सद्भाव का संदेश देते हुए नारे लगाए। पदयात्रा में सभी आयु वर्ग के लोगों की उत्साही भागीदारी ने माहौल को प्रेरणादायक बना दिया।
समापन कार्यक्रम में आयोजक एवं पूर्व मंत्री राजधारी ने सभी अतिथियों, कार्यकर्ताओं और जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है, जिसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना हम सभी का कर्तव्य है।
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
