R.S.S. Gurukul Sr. Sec. Academy में बाल दिवस पर भव्य बाल मेले का आयोजन
सिकन्दरपुर, बलिया। 14 नवम्बर 2025 को R.S.S. Gurukul Sr. Sec. Academy, Kathaghara Banshi Bazar में बाल दिवस के उपलक्ष्य में भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि SDM श्री सुनील कुमार एवं CO श्री रजनीश जी द्वारा फीता काटकर तथा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मेले में नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों द्वारा कुल 32 स्टॉल लगाए गए।
नर्सरी से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों ने “Food Without Fire” की अवधारणा पर आधारित स्टॉल लगाए, जिनमें बच्चों ने बिना आग का प्रयोग किए रचनात्मक व स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए।
कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने “Food With Fire” कॉन्सेप्ट पर अपने स्टॉल लगाए, जिसमें उन्होंने आग का उपयोग कर विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर अपनी पाक कला का प्रदर्शन किया।
बच्चों ने अपनी दुकानों के मजेदार एवं आकर्षक नाम रखे थे जैसे—
“फटाफट फूडी हब”, “चटपटा चाउमिन चौपाटी”, “टिक्की टोर्नाडो”, “मस्ती मसाला मोमोज़”, “झटपट जलेबी जंक्शन”, “गोलगप्पा गैलेक्सी”, “फनी फेस पेंटिंग स्टूडियो”, “कुर्सी क्रैश गेम जोन”, “लकी ड्रा धमाका” आदि।
मेले में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री, रोमांचक खेल, आर्ट एवं क्राफ्ट, म्यूजिकल एक्टिविटी तथा कई अन्य गतिविधियाँ आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहीं।
इस वर्ष मेले का बेसिक थीम था— “बच्चों में कुछ हटकर और रचनात्मक करने की भावना विकसित करना।”
मेले का एक विशेष आकर्षण रहा “Gurukul Currency”, जिसका उपयोग पूरे मेले में किया गया और जो सभी के लिए एक अनोखा अनुभव साबित हुई।
बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ मेले का आनंद लिया। बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भी उपस्थित होकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
कार्यक्रम के अंत में SDM महोदय, CO महोदय एवं विद्यालय के MD द्वारा बच्चों को शुभ आशीर्वाद दिया गया तथा उनकी मेहनत की सराहना करते हुए हार्दिक बधाई दी गई।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन Mr. Ajit Kumar Yadav द्वारा किया गया तथा मेले के दौरान विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।


