ददरी मेले में झूलों की तय हुई दरें, ₹100 से अधिक नहीं होगा कोई झूला
ददरी मेले में झूलों की तय हुई दरें, ₹100 से अधिक नहीं होगा कोई झूला
ददरी मेला: सुनामी झूला ₹100, भूत बंगला ₹50, हंसी घर ₹20
ददरी मेले में झूलों की दरों पर लगी लगाम, पार्किंग भी तय दरों पर होगी
बलिया। ददरी मेले को लेकर झूला मालिकों द्वारा झूलों की दरों की घोषणा कर दी गई है। मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने बताया है कि किसी भी झूले की दर ₹100 प्रति व्यक्ति से अधिक नहीं होगी। झूला मालिकों द्वारा दी गई दरों के अनुसार
सुनामी झूला की दर ₹100 प्रति व्यक्ति निर्धारित की गई है। जलपरी शो सहित मछली शो का टिकट ₹80 प्रति व्यक्ति होगा। मारुति सर्कस देखने के लिए ₹50 प्रति व्यक्ति शुल्क लिया जाएगा। रेंजर झूला की दर ₹80 प्रति व्यक्ति तय की गई है। भूत बंगला में प्रवेश के लिए ₹50 प्रति व्यक्ति शुल्क होगा। हंसी घर (फन हाउस) मात्र ₹20 प्रति व्यक्ति में उपलब्ध रहेगा। इसके अतिरिक्त अन्य सभी झूले ₹20 से ₹80 प्रति व्यक्ति के बीच उपलब्ध रहेंगे।
मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि सभी झूला संचालकों को दरों का स्पष्ट उल्लेख करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो। पार्किंग दरें भी हुई निर्धारित हुई है जिसमें पार्किंग की दरें इस प्रकार होंगी, साइकिल पार्किंग — निःशुल्क, दो पहिया वाहन ₹50 प्रति वाहन, चार पहिया वाहन ₹100 प्रति वाहन दर निर्धारित किया गया है। प्रशासन ने आगंतुकों से अपील की है कि वे निर्धारित दरों के अनुसार ही टिकट लें और अधिक राशि की मांग पर तुरंत संबंधित अधिकारी को सूचित करें।
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
