विकास को लेकर पूर्व ब्लाक प्रमुख उर्मिला सिंह की रक्षा मंत्री से मुलाकात
सिकंदरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देने की दिशा में पूर्व ब्लाक प्रमुख उर्मिला सिंह ने शुक्रवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न महत्वपूर्ण समस्याओं एवं लंबित परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में उन्होंने विशेष रूप से खरीद–दरौली पक्का पुल के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करवाने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि इस पुल का निर्माण लंबे समय से अटका हुआ है, जिसके कारण क्षेत्रवासियों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पुल निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि जल्द उपलब्ध कराने का आग्रह उन्होंने रक्षा मंत्री से किया।
इसके साथ ही उर्मिला सिंह ने सिकंदरपुर में बस स्टैंड निर्माण की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि कस्बे में बस स्टैंड न होने से यात्रियों को अव्यवस्था का सामना करना पड़ता है, इसलिए आधुनिक सुविधाओं से लैस बस स्टैंड का निर्माण अत्यंत आवश्यक है।
सिकंदरपुर–मालीपुर नहर मार्ग की जर्जर स्थिति का मुद्दा भी उन्होंने बैठक में उठाया। उन्होंने कहा कि यह मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है और इसके पुनर्निर्माण से हजारों ग्रामीणों को राहत मिलेगी।
इसी क्रम में पुर ग्रामसभा में निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉलेज को लेकर भी उन्होंने चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि कॉलेज का निर्माण धनाभाव के कारण अधर में लटका है। यदि समय रहते अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध करा दी जाए, तो कॉलेज को जल्द पूरा कर शुरू किया जा सकता है, जिससे क्षेत्र के युवाओं को खेलों में बेहतर अवसर मिल सकेंगे।
इस महत्वपूर्ण मुलाकात के दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामापति शास्त्री भी मौजूद रहे। उन्होंने भी क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए सरकार से सहयोग की अपेक्षा जताई। बताया जाता है कि रक्षा मंत्री ने सभी समस्याओं और प्रस्तावों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
