बारिश से बर्बाद फसलों का प्रतिपूर्ति दे सरकार — उर्मिला सिंह,
सिकन्दरपुर, बलिया। चक्रवाती बारिश और तेज हवाओं ने बलिया जनपद के किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में पककर तैयार धान की फसल अब पानी में बिछी पड़ी है। कई स्थानों पर कटे हुए धान के ढेर बारिश से भीगकर सड़ने लगे हैं। किसानों के सामने अब फसल निकालने और सुखाने की दोहरी चुनौती खड़ी हो गई है।पूर्व ब्लाक प्रमुख नवांनगर एमएलसी स्वर्गीय सुदामा सिंह की पुत्रवधू उर्मिला सिंह ने इस स्थिति को बेहद गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि किसानों ने बड़ी मेहनत और लागत से धान की फसल तैयार की थी, किन्तु अचानक हुई चक्रवाती बारिश और तेज हवाओं ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। खेतों में पानी भरने से न केवल धान की फसल नष्ट हो गई है, बल्कि अब रबी की बुआई भी देर से शुरू होगी।भाटी, संदवापुर, नवानगर, कटघरा, बंसीबाजार, तेंदुआ, चेतन किशोर, बनहरा, बालूपुर, लीलकर और सीसोटार सहित आसपास के गांवों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। धान की फसल पूरी तरह गिर जाने से किसानों की कमर टूट गई है, वहीं आलू, सरसों, मटर और साग-सब्जियों की खेती पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है।उर्मिला सिंह ने सरकार से मांग की है कि प्रभावित किसानों का सर्वे कराकर उन्हें तत्काल प्रतिपूर्ति और राहत राशि दी जाए, ताकि वे अगली फसल की तैयारी कर सकें। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि गांव-गांव जाकर वास्तविक क्षति का आकलन कराया जाए और किसानों की आर्थिक सहायता सुनिश्चित की जाए।
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
