जगन्नाथ चौधरी की 26वीं पुण्यतिथि पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा, कंबल वितरण
सिकन्दरपुर, बलियाः स्थानीय चौराहा पर पूर्व सांसद स्व. जगन्नाथ चौधरी की 26वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार को सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने स्व. चौधरी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि विनय और विनम्रता के दिनमान जगन्नाथ चौधरी अप्रतिम व्यक्तित्व के धनी थे। वे परित्यक्तों, मजदूरों और किसानों की पीड़ा को समझने वाले गंवई जीवन के साधु पुरुष थे। उनकी समाजवादी सोच और जनसेवा के प्रति समर्पण को कभी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि स्व. चौधरी का जीवन सामाजिक समरसता और जनकल्याण के लिए प्रेरणास्रोत है।
वहीं सिकन्दरपुर से सपा विधायक मो. जियाउद्दीन रिजवी ने स्व. जगन्नाथ चौधरी को विकास पुरुष बताते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्व. चौधरी ने अपने संसदीय जीवन में क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास किया और आमजन की आवाज को मजबूती से सदन तक पहुंचाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. जगन्नाथ चौधरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, पूर्व सांसद रविंद्र कुशवाहा, पूर्व विधायक दीनानाथ चौधरी, पूर्व विधायक भगवान पाठक, ब्लॉक प्रमुख केशव चौधरी, कृष्णा चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, रामबचन यादव, भोला सिंह, अखिलेश सिंह, डॉ. उमेश चंद, गणेश सोनी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि सभा के उपरांत समाजसेवा की भावना को आगे बढ़ाते हुए दर्जनों जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण किया गया, जिससे ठंड के मौसम में उन्हें राहत मिल सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामप्रीत यादव ने की, जबकि संचालन जयराम पांडेय द्वारा किया गया।
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।


