पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी का मंत्री डॉ. संजय निषाद पर निशाना
बलिया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रामगोविन्द चौधरी ने एक प्रेस रिलीज में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के हालिया बयान को “बलिया और उसके गौरवशाली इतिहास का घोर अपमान” बताया है। उन्होंने कहा कि ‘बागी बलिया’ को ‘अंग्रेजों का दलाल’ बताना न केवल भ्रामक है, बल्कि उन हजारों अमर क्रांतिकारियों का अपमान है, जिन्होंने 1857 से लेकर 1942 तक स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री द्वारा दिए गए बयान कि “बलिया में अंग्रेजों के दलाल बहुत थे… दलाली का सिस्टम आज भी चल रहा है।” ने पूरे जनपद की भावनाओं को झकझोर दिया है। पूछा कि बलिदान की धरती को 'दलाल' कहना—कौन-सा न्याय? रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि बलिया का इतिहास संघर्ष, शौर्य और बलिदान से लिखा गया है। यह वही जमीन है जहां चित्तू पांडे जैसे सेनानियों ने अंग्रेजी शासन को चुनौती दी।ऐसी वीरभूमि पर ‘दलाली’ का ठप्पा लगाना किसी भी जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि मंत्री जी का बयान न सिर्फ बलिया वासियों का अपमान है, बल्कि पूर्वांचल के निषाद, मल्लाह और अन्य मेहनतकश समुदायों की गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है। जबकि यह सच है कि बलिया निषाद समाज की संघर्षभूमि भी रहा है, जहां स्वाभिमान और श्रम की परंपरा सदियों पुरानी है—दलाली की नहीं।
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
