Ballia
ASP उत्तरी ने थानों का निरीक्षण कर महिला सुरक्षा केन्द्र के सुचारु रूप से संचालन हेतु दिये निर्देश
September 25, 2025
0
थानों का निरीक्षण कर त्यौहारों का विशेष ध्यान देते हुए महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व न्याय सुनिश्चित करने के लिये प्रभावी कार्यवाही हेतु सर्वसम्बंधित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
बलिया। मुख्यमंत्री उप्र द्वारा संचालित “मिशन शक्ति अभियान फेज- 5.0” के अंतर्गत प्रदेशभर में महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित करने के लिये ठोस कदम उठाये जा रहे हैं । डीजीपी द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार प्रत्येक थाने पर महिला सुरक्षा केन्द्र हेतु एक पृथक कक्ष स्थापित किया गया है, जिसमें प्रशिक्षित कार्मिकों की नियुक्ति की गयी है, ताकि प्रत्येक पीड़िता को तत्काल सहायता व उचित मार्गदर्शन मिल सके ।
इसी क्रम में बुधवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ला द्वारा जनपद के थाना खेजुरी, थाना सिकंदरपुर एवं थाना उभांव पर स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारीगण को समीक्षा के दौरान निम्नलिखित निर्देश दिये—
1. महिला सुरक्षा केन्द्र पर आने वाली प्रत्येक महिला की शिकायत को गंभीरता व संवेदनशीलता से सुना जाये।
2. घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, पारिवारिक विवाद एवं महिला उत्पीड़न के मामलों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
3. पारिवारिक विवादों को संवाद और परामर्श के माध्यम से प्राथमिकता से सुलझाया जाये, आवश्यक होने पर कानूनी कार्यवाही की जाये।
4. पीड़ित महिलाओं को तत्काल कानूनी सहायता, चिकित्सीय सहयोग एवं आश्रय गृह की सुविधा उपलब्ध करायी जाये।
5. महिला सुरक्षा केन्द्रों पर तैनात महिला कर्मियों द्वारा और अधिक सक्रिय एवं संवेदनशील होकर कार्य किया जाये।
6. समाज में महिलाओं और किशोरियों को जागरूक करने हेतु प्रत्येक जनपद में नियमित गोष्ठियों का आयोजन किया जाये।
7. वर्तमान एवं आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत विशेष रूप से थाना क्षेत्र में हो रहे कार्यक्रमों में निरन्तर भ्रमणशील होकर महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान हेतु तत्पर रहेंगे ।
इस अवसर क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर व पर थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण समेत अन्य लोग उपस्थित रहें ।
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
