प्रकाश सिंह ने सुभासपा का दामन थामा, वार्ड 18 से फिर लड़ेंगे जिला पंचायत चुनाव
सिकंदरपुर (बलिया)। तहसील क्षेत्र के चड़वा बरवां गांव निवासी प्रकाश सिंह ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) की सदस्यता लेकर राजनीति में नई पारी की शुरुआत की है। सदस्यता ग्रहण करने के बाद से ही वे अपने समर्थकों के बीच सक्रिय हो गए हैं और लगातार तूफानी दौरे कर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं।
प्रकाश सिंह पहले भी वार्ड नंबर 18 से जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव दो बार लड़ चुके हैं। दोनों ही बार उन्हें बेहद कम अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन हार से निराश होने के बजाय उन्होंने इस बार और मजबूती से मैदान में उतरने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि वे जनता के आशीर्वाद से इस बार जीत दर्ज कर क्षेत्र के विकास को गति देंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रकाश सिंह ने हमेशा क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से उठाया है। चाहे सड़कों और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं की बात हो या फिर आमजन की व्यक्तिगत परेशानियों की, उन्होंने हर स्तर पर सहयोग करने का प्रयास किया है। यही वजह है कि क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ और लोकप्रियता बनी हुई है।
सुभासपा से जुड़ने के बाद प्रकाश सिंह के समर्थक उत्साहित हैं। उनका मा
नना है कि पार्टी की नीतियों और प्रकाश सिंह के जमीनी जुड़ाव से इस बार चुनावी मुकाबले का समीकरण बदल सकता है।
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।

