स्वर्गीय दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती कार्यक्रम आयोजित
सिकंदरपुर (बलिया)। स्वर्गीय दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती गुरुवार को बूथ संख्या 315 स्थित कंपोजिट विद्यालय रक्सा परिसर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत उपाध्याय जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करने से हुई। इसके बाद उपस्थित लोगों ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राजधारी ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय जी ने राजनीति को सेवा और समाज कल्याण का माध्यम बनाया। उनका मानना था कि राष्ट्र तभी सशक्त होगा जब अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके। युवाओं से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि दीनदयाल जी के विचारों को आत्मसात कर समाजहित के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
वक्ताओं ने दीनदयाल जी की अंत्योदय की विचारधारा को आज के समाज के लिए मार्गदर्शक बताया और कहा कि उनका सपना था कि समाज का कोई भी व्यक्ति उपेक्षित न रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक ओमप्रकाश यादव, प्रधान प्रतिनिधि हरेराम चौहान, भाजपा नेता नसीम चिश्ती, पन्नालाल शर्मा, अरविंद कुमार सिंह, बूथ अध्यक्ष जगदीश चौहान समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने संकल्प लिया कि दीनदयाल जी के बताए मार्ग पर चलते हुए समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।