अलीगढ़ हादसा: हाईवे पर कार और कैंटर में भीषण टक्कर, मासूम समेत 4 की जलकर मौत
लखनऊ। अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर मंगलवार सुबह लगभग साढ़े 5 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार का टायर अचानक फट गया, जिससे कार बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ते हुए विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर में जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कुछ ही सेकंड में दोनों वाहन आग की लपटों में घिर गए।
हादसे में कार सवार तीन लोग और कैंटर चालक जिंदा जलकर मौत के शिकार हो गए, जिनमें एक महिला, एक पुरुष और एक मासूम बच्चा शामिल हैं। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि शवों के सिर्फ कंकाल ही बचे। पुलिस ने सभी शवों को बॉडी बैग में रखकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है, क्योंकि कार का नंबर प्लेट भी पूरी तरह जल चुका है।
प्रत्यक्षदर्शी सत्यभान के अनुसार, बेकाबू कार रॉन्ग साइड में जाकर कैंटर से टकराई। उन्होंने दौड़कर एक व्यक्ति को बाहर निकाला, लेकिन तभी जोरदार धमाके के साथ दोनों वाहनों में आग लग गई। इसके बाद बाकी लोग लपटों में घिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम लगभग 20-25 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया