नवरात्रि, दुर्गा पूजा व दशहरा पर बलिया पुलिस का रूट मार्च
बलिया। नवरात्रि, दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के नेतृत्व में रविवार को नगर क्षेत्र में भव्य रूटमार्च एवं पैदल गश्त निकाली गई।
एसपी बलिया के साथ क्षेत्राधिकारी सदर मोहम्मद उस्मान, कोतवाली पुलिस व महिला थाना पुलिस बल ने कोतवाली क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले इलाकों, प्रमुख मार्गों, बाजारों व चौराहों पर पैदल गश्त किया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों व वस्तुओं की गहनता से जांच की गई।
पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर शांति व आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। साथ ही त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था भंग करने की मंशा रखने वाले शरारती तत्वों को सख्त चेतावनी भी दी।
मंदिरों व दुर्गा पूजा पंडालों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया कि पर्वों के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आमजन को आश्वस्त किया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी।
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
